संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिंदी है तो हम हैं - नवल

चित्र
हिंदी है तो हम हैं -कविता, नवल   🎵🎶 (सुनने के लिए 👆 clik करें )    विद्यालय पुस्तकालय में विद्यार्थियों के साथ हिंदी है तो हम हैं .................... नवल जाणी  .................... हिंदी है तो हम हैं हिंदी है तो सपने, हिंदी में कहें दिल की  सारे बातें अपनी। हम सबका गौरव है हिंदी इसमें बसी हर खुशी है, मिट्टी की खुशबू बसी है हम सबकी जान है हिंदी। हमारी पहचान ये भाषा है हर दिल में इसका वास है, देती ये हमें जुनून व जोश है हिंदी से ही सब कोई खास है। भाषाओं के शीर्ष पर बैठी मेरी प्यारी हिन्दी भाषा, हर दिल की है ये आवाज़ हिन्दी से है सब का नाता। हर गली हर शहर में हिन्दी बोलें हम मिलके, हिन्दी की मिठास में खो जाएं हर शब्द में हम गीत गाएं। हर दिल की आवाज़ हो तुम हर लब की मिठास हो तुम, गूँजती है हर गीत में हर कहानी का रस हो तुम। तुमसे धड़कन है दिल की तुमसे पहचान है अपनी, हर द्वार पे दस्तक देती हर मन में तुम बसी हो। हर अक्षर में मिठास हर शब्द में जोश, कहानी की गहराई में छिपी है खुशियों का होश। सरल शब्दों की प्यारी मिठास दिल की गहराईयों की बात, गीतों मे...