संदेश

2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तुम मुझे प्रेम करो : नवल

चित्र
तुम मुझे प्रेम करो जैसे थार में प्यासा करता है ठंडे नीर से, निशा में पतंगा करता है उज्ज्वल दीप से, जैसे मछलियाँ करती है उफनती लहरों से, नाचता मयूर करता है काले घने मेघ से, ठंडे नीर गला तर करना चाहता हूँ, पतंगे के रूप में प्राण देना चाहता हूँ, मीन की तरह लहरों में खो जाना चाहता हूँ. बनकर मोर नाचना चाहता हूँ प्रेम में एकाकार होना चाहता हूँ... #नवल

भ्राता मिलन 😄

चित्र
'हर शनिवार घर जाना जरूरी है और सोमवार अलसुबह जालौर -जैसलमेर एक्सप्रेस में आना .'  ' पुराने मैसी ट्रैक्टर के पीछे भारी भरकम ट्रोली जोत दी है, टोली का भार कैसे खींचेगा. ' ऐसे ही बहुत सारे भारी भरकम सवालों को सहने वाला भाई जब ग्रेनाइट सिटी के नाम से मशहूर जिले जालौर से आकर विष्णु कॉलोनी के प्लॉट में हमारे साथ रहता था.कक्षा ग्यारहवीं में राजस्थानी साहित्य के साथ अध्ययन करने के लिए घर सेदूर एक कम सुविधा वाले कमरे में रहना व स्कूल के बाद लगभग सोना ही उनका काम था.  भाई ने कई बार मुझे कहा कि 'सबसे अच्छा काम मुझे सारे दिन बिना स्नान किए सोना लगता है. ' उस गोल्डन समय को बीते पंद्रह- सोलह साल हो गए. आज भी याद है वो दिन, उन दिनों हररोज खाने में एक समय मिट्टी की हांडी में मूंग की दाल बनती थी, कभी कभी तो हद तब हो जाती, जब बिना 'तड़का' दिए हम दाल बनाते परंतु खाने वालो को इसकी भनक भी नहीं लगती. कभी कभी तो बहुत ज्यादा 'तड़का' दे देते एक बार तो भाई का हाथ गरम घी से जल गया था, जलने का निशान अभी भी है.  घर से दूर स्वयं के हाथों खाना बना कर बड़ा ही स्वादिष्ट व संतुष्

यादों के झरोखों से... नवल

चित्र
*यादों के झरोखों से... * नवल उस दिन मेरी जिंदगी का एक खुबसूरत पल था, जब राजकीय सेवा में चयन हुआ. ज्यादा बेरोजगारी भी नहीं भुगती. जैसे ही शिक्षा स्नातक की डिग्री प्राप्त की, जल्दी ही भर्ती परीक्षा हुई, मेहनत व माता-पिता के सत्कर्मों से राजकीय सेवा का अवसर मिला. वर्ष था मार्च दो हजार आठ. चयन के लगभग बारह माह बाद राजकीय बालिका विद्यालय में प्रथम नियुक्ति मिली. विद्यालय बहुत ही सुंदर, आकर्षक भवन, बडे़ भाई तुल्य शिक्षक साथी, प्यारे-प्यारे नन्हें-मुन्हें बच्चें. विद्यालय नवक्रमोन्नत था, कक्षा पाँच से छ:, छ: से सात, सात से आठ व कक्षा आठ के आठ-नौ बैच कब निकल गए, पता ही नहीं चला. जब मेरी नियुक्ति हुई तब हम तीन साथी विद्यालय में थे जो अपनी मेहनत व लगन से बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक रीति रिवाजों, सुसंस्कार, नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ा रहे  थे.  मेरी नयी नयी नियुक्ति थी मुझे हर काम के लिए साथियों से पूछना पड़ता था, सभी 'सर' प्रेम भाव, मुझे एक छोटा भाई मानकर सदैव हर संभव सहयोग व परामर्श प्रदान किया. मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला, अच्छा अनुभव प्राप्त हुआ, जिनका मैं सदैव ऋणी रह

राखी पर्व 2018

चित्र
#राखी_पर्व_2018 पर्व, त्योहार, उत्सव कोई भी हो, बच्चों की चुहलबाजी, नटखटापन, धम्माचौकड़ी, हुड़दंग आदि के बिना अधूरा होता है. राखी पर्व भाई बहिन के पवित्र, निश्छल प्रेम का उत्सव है परन्तु इन नन्हें मुन्नें बच्चों का आपस में मिलना, अपनापन दिखाना, फिर गुट बनाना, तकरार व आखिर झगड़ने में बदल जाना, बडा़ ही रोचक और आनंददायक होता है बच्चों को देखकर मुझे मेरा बचपन याद आता है, जब मैं माँ के साथ राखी पर्व के अवसर पर ननिहाल जाते थे, वहां नानी जी से मिलना (वैसे अब नानी की यादें बहुत ही धुंधली हो चुकी है क्योंकि मैं जब 6-7 साल का था नानी  स्वर्गावासी हो गए थे)  नानी का अपने 'भखारी' (स्टोर रूम)  में डिब्बे में रखे लड्डू खिलाना आज भी याद है. उस समय नानी मुझे सुपर नानी लगती थी. ममेरे भाई-बहिन के साथ खेलना, मस्ती करना, झगड़ना होता तो सुपर नानी हमेशा मेरा ही पक्ष लेती थी. माँ जब मामाजी के राखी बांधती, तो मैं भी माँ से राखी बंधवाता. उस समय राखी मेरे लिए सुंदर दिखने वाली वस्तु मात्र थी. परंतु राखी के डोरे का भाव बहुत ही गहरा होता है. ऐसा नहीं हे़ै कि बहिन अपनी रक्षा स्वयं नहीं कर सकती, यह त्योहार

सावन आया /नवल जाणी

चित्र
सावन आया / नवल जाणी ---------------------------------------------------- चाँदनी का रेत पर उतरना,  ओस कणों का मुस्करा कर धवल मोतियों-सा निखरना, प्रिया संग बीते लम्हों की याद आती है.  कोयल गाए मेघ मल्हार, बादल की शीतल रिमझिम फुहार, खेतों में चली यौवन-सी बहार, मेघों की भ्रमर-सी काली घटा घिर आती है. सावन आया, सावन आया...

' होली '

रोहिड़े रा फूल फागण री उमंग हुलसाया मन बिखरे हँसी गुलाल अर रंग फागण संग... #नवल