सावन आया /नवल जाणी

सावन आया / नवल जाणी
----------------------------------------------------
चाँदनी का रेत पर उतरना, 
ओस कणों का मुस्करा कर
धवल मोतियों-सा निखरना,
प्रिया संग बीते लम्हों की याद आती है. 


कोयल गाए मेघ मल्हार,
बादल की शीतल रिमझिम फुहार,
खेतों में चली यौवन-सी बहार,
मेघों की भ्रमर-सी काली घटा घिर आती है.
सावन आया, सावन आया...

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिंदी है तो हम हैं - नवल

भ्राता मिलन 😄

हार की गरिमा