बरखा रा सुर - (राजस्थानी कविता) - नवल जाणी

'बरखा रा सुर' -
(राजस्थानी कविता)
-------------------------------
नवल जाणी
-------------------------------
जद बरखा हुवै
कितो आछौ लागै.

बीहड़ै री
भीजती वनासपतियों सूं 
उठै है सौंधी खुशबू
अर फैल जावे है संगळे वन में.

अेक रोहिड़ै रै हैट
ऊभो है नन्हों हिरणियों
डरू-फरू दिखे.

थूं जाणै, वो कुण है
वो 'म्है' हूं.

दुनिया री काय-कोय सूं
आगो अेक मानखो
धरा री हरियाली मांय
सुणने आयो अादम गीत.

थूं भी आज्या मिलावो
सुर में सुर...

* (थूं - प्रिय)

©
www.twitter.com/NavalJani.    
http://www.facebook.com/naval.janni

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नई आशा, नया वर्ष (कविता) - नवल जाणी

मित्रता दिवस विशेष

यादों के झरोखों से... नवल